सीतामढ़ी में DM रिची पांडेय का एक्शन, एकाएक डीलर के यहां आए, लगा दिया क्लास


संवाद 


पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) डीलर के विरुद्ध अक्सर शिकायत मिलती रहती है. कभी गड़बड़ियों को लेकर तो कभी अनाज में कटौती को लेकर लोग परेशान रहते हैं. इसी दौरान डीएम रिची पांडेय ने एक्शन लेते हुए बुधवार (10 अप्रैल) को अचानक एक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जांच करने आ गए. औचक निरीक्षण की खबर सुनकर ग्रामीण भी जमा हो गए. जांच के क्रम में सूचना पट्ट नहीं पाए जाने पर उन्होंने डीलर के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की. क्लास लगा दिया.डीएम ने दुकान की पंजियों को देखा और उपभोक्ताओं से भी खाद्यान्न के संबंध में खबर ली. जिस पीडीएस डीलर की दुकान पर डीएम रिची पांडेय आए थे वह नथुनी साह की है. नथुनी साह रीगा प्रखंड की गणेशपुर बभनगामा पंचायत के रहने वाले हैं. 

वे पैक्स सह जन वितरण दुकान के संचालक हैं.

दरअसल, डीएम के इस निरीक्षण का मतलब था कि उपभोक्ताओं को वक्त पर और निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलता है या नहीं. गरीबों को उनका हक मिले इसलिए डीएम रिची पांडेय अचानक जांच-पड़ताल करने पहुंचे. डीएम ने डीलर से खाद्यान्न वितरण की स्थिति की खबर ली. खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन भी किया.इस दौरान कार्ड धारक एवं कुल लाभुकों की संख्या के बारे में पूछा. डीलर से गेहूं और चावल का उठाव, पिछले महीने का अवशेष, माप-तौल का लाइसेंस इत्यादि की जानकारी प्राप्त की. डीएम पांडेय ने डीलर के गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न के बोरों की गिनती भी कराई. जांच के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर बाकी जानकारी ली.डीएम ने बीडीओ को आदेश दिया कि एमओ के माध्यम से उक्त दुकान की जांच एवं लाइसेंस का सत्यापन करें. साथ ही बोला कि आम जन को खाद्यान्न की उपलब्धता की दिशा में किसी भी स्तर से लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसे गंभीरता से लिया जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.