किशनगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, मां समेत तीन बच्चों की झुलसकर मृत्यु


संवाद 


किशनगंज में मंगवार (30 अप्रैल) की देर शाम गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के कई लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पूर्णिया में उपचार के क्रम में 4 लोगों की बुधवार को मृत्यु हो गई. 2 लोगों की स्थिति गंभीर है. मामला किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पौआखाली गांव का है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है खाना बनाने के दौरान ये दुर्घटना हुआ है. जिसमें बच्चे समेत 6 लोग झुलस गए. 

सभी को किशनगंज में इलाज के बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

 जहां चार लोगों की इलाज के क्रम में बुधवार को मृत्यु हो गई. मरने वालों में मां और उसके 3 बच्चे सम्मिलित हैं. 2 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.परिजनों के मुताबिक मां साहिबा घर में खाना बना रही थी, वहीं पर उसके तीन मासूम बच्चे बगल में बैठे थे. रेगुलेटर के पास से गैस लीक कर रही थी. इसी बीच अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया. जिससे मां साहिबा समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. घर में चीख पुकार मच गई. गांव के स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा. मृतकों की पहचान किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा 30 वर्ष के अलावा बच्चों में अनीसा 8 वर्ष, आरुषि 4 वर्ष, अनीस 5 वर्ष रूप में हुई है. इस दुखद दुर्घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया है. मृतका का पति मेरठ में काम करता है. जानकारी मिलते ही मेरठ से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके है.किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला ने पौआखाली के नानकार गांव हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत पौआखाली कुमार ऋत्विक को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने का आदेश दिया है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए बोला, "इस कठिन वक्त में जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है. मृतकों के आश्रितों को पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जायेगा"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.