बिहार में चलेगा यूपी मॉडल वाला राज! पत्रकार हत्याकांड पर विजय कुमार सिन्हा का आया बड़ा बयान


संवाद 


बिहार में भी क्या यूपी मॉडल वाला राज चलेगा? मुजफ्फरपुर में मंगलवार (25 जून) की रात्रि हुई पत्रकार शिवशंकर झा की कत्ल मामले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बड़ा बयान दिया है. विजय कुमार सिन्हा बीते बुधवार (26 जून) को बिहार के मुजफ्फरपुर आए थे. उन्होंने बोला कि यह मुजफ्फरपुर की धरती है, दोषियों के कानों तक एनकाउंटर की गूंज सुनाई पड़ेगी. कोई भी दोषी नहीं बचेगा. सरकार सजग है.इस प्रश्न पर कि कत्ल के बाद पीड़ित परिवार से कोई वरीय पदाधिकारी मिला तक नहीं है. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने बोला कि मैं पदाधिकारियों के साथ बैठने जा रहा हूं. विजय कुमार सिन्हा ने बोला कि इस कांड में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. 

उन्होंने आगे बोला कि किसी भी हाल में अपराधी और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार शिवशंकर झा की चाकू से गोद कर कत्ल की गई थी. मंगलवार की रात्रि घर से महज चंद कदम की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस शराब माफिया पर कत्ल की आशंका जता रही है.
वहीं घटना को लेकर परिजनों, पत्रकार संगठन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को पत्रकार शिवशंकर झा के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद देर शाम दाह संस्कार किया गया. इस दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे मामले को लेकर डीएसपी वेस्ट 2 अनिमेश चंद्रा ज्ञानी ने बोला कि पुलिस की टीम लगाई गई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया शराब माफिया द्वारा कत्ल की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.