मानसून के कमजोर होते ही मधुबनी में 37 डिग्री पहुंचा पारा, बिहार में अभी कैसा रहने वाला है मौसम? IMD ने बताया


संवाद 


बिहार में मानसून के कमजोर होते ही प्रदेश का पारा बढ़ने लगा है. पिछले तीन-चार दिनों तक हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली थी लेकिन अगले कुछ दिनों तक अब राज्य के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बीते बुधवार (18 सितंबर) को जारी रिपोर्ट के अनुकूल सबसे अधिक मधुबनी में 37.6 डिग्री सेल्सियस पारा रहा. मौसम विज्ञान केंद्र का बोलना है कि 24 सितंबर या उसके बाद से एक बार फिर राज्य के कुछ जिलों में खासकर उत्तरी बिहार में बादल बनने के साथ मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आद्रता वाली हवाएं आएंगी लेकिन इन हवाओं में उतनी क्षमता नहीं है कि घने बादल बन सकें. इस वजह से राज्य के सभी जिलों में आज (19 सितंबर) से आने वाले अगले पांच दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी. 

आसमान साफ रहने के वजह से धूप तेज होगी. 

सुबह और शाम में राहत मिलेगी.मौसम विभाग की तरफ से किसी जिले में वर्षा को लेकर कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई थी. बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुकूल, 24 घंटे में प्रदेश के चार जिलों में बारिश दर्ज की गई. भभुआ में 30.6 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई जबकि रोहतास में 10.2 मिलीमीटर, बक्सर में 9.6 और औरंगाबाद में 9.02 मिलीमीटर के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. इन जिलों के अधिसंख्य जगहों पर हल्की बारिश हुई है. उधर मानसून के कमजोर होने के साथ-साथ राज्य के टेंपेरेचर में भी बढ़ोतरी हुई है. राजधानी पटना में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. 1.5 डिग्री की वृद्धि के साथ अधिकतम टेंपेरेचर 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर मधुबनी में 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम टेंपेरेचर रोहतास में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य का औसत टेंपेरेचर 34 से 35 डिग्री के करीब रहा.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.