बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 5 से 16 अक्टूबर तक रद्द, दुर्गा पूजा को देख मुख्यालय से निर्देश जारी


संवाद 


तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार भर में मेले का आयोजन होता है. लोग पूजा-पंडाल और मूर्ति देखने के लिए जाते हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा के क्रम में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय की तरफ शुक्रवार (27 सितंबर) को निर्देश जारी किया गया है कि 5 से 16 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.बिहार पुलिस मुख्यालय विधि-व्यवस्था प्रभाग की तरफ से यह खत महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, महानिदेशक (प्रशिक्षण), अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे/अपराध अनुसंधान विभाग/ विशेष शाखा/आर्थिक अपराध इकाई, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक (रेलवे सहित) पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को लिखा गया है.

 हालांकि विशेष परिस्थिति में छूट मिल सकती है.

जारी किए गए खत में लिखा गया है कि, "दुर्गा पूजा 2024 के मौके पर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए दिनांक- 05.10.2024 से 16.10.2024 तक सभी प्रकार के अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) को बंद किया जाता है. सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक/समादेष्टा/प्राचार्य अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे."
शारदीय नवरात्र की शुरुआत तीन अक्टूबर (गुरुवार) को कलश स्थापना से होगी. इस दिन से घरों से लेकर पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हो जाएगा. नवरात्र में चतुर्थी तिथि दो दिन छह व सात अक्टूबर को रहेगा. इस बार अष्टमी व महानवमी का व्रत एक ही दिन 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को होगा. 12 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनेगा. शारदीय नवरात्र के क्रम में एक तिथि की बढ़ोत्तरी व दो तारीख एक दिन होने से दुर्गा पूजा 10 दिनों का होगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.