सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत

संवाद 

वैशाली की सांसद वीणा देवी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी और MLC दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मचा गया. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने सांसद के बेटे को कुचल दिया. वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वाहन के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.