बता दें कि कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार पर आक्रमण किया है.
बीते मंगलवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने बोला, "भारतीय जनता पार्टी अब कंफ्यूज हो गई है. पहले भारतीय जनता पार्टी राम-राम कर रही थी, फिर सनातन-सनातन बोल रही थी और अब हिंदू-हिंदू पर आ गई है. राम-राम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के लोग जाम-जाम में फंस गए हैं. ये बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह की भाषा नहीं है. नीतीश कुमार जी की भाषा है."
राजेश राठौर ने बोला, "आने वाले दिनों में दिखेगा पटना में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता वही बोलेंगे जो अररिया के सांसद बोल रहे हैं. नीतीश कुमार के राज्य में आपके गठबंधन का एक सांसद किस तरह से कह रहा है कि अगर अररिया में रहना है हिंदू-हिंदू बोलना है. इसका मतलब है बिहार में रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना है. इसका सही जवाब नीतीश कुमार और जेडीयू देगी."