अपराध के खबरें

समस्तीपुर में अष्टधातु के बने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति चोरी

संवाद 

 बिहार के समस्तीपुर में चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा. जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के गद्दों बाजितपुर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु से बने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति चोरी कर ली. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.समस्तीपुर में मूर्तियों की चोरी : चोरी की गई मूर्तियां 100 साल से अधिक की बताई जाती है. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख के आसपास बताई जा रही है. इधर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.भगवान की मुर्तियां गायब सुबह जब मंदिर पहुंचे तो भौचक्के रह गए : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के गद्दों बाजितपुर स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी जितेंद्र झा ने बताया कि, मूर्ति चोरी की जानकारी उन्हें गुरुवार सुबह तब हुई, जब वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे. गर्भ गृह में पूजा करने गए तो वहां मूर्तियों को नहीं देखा. शिवम गेट का ताला टूटा हुआ देखा.''बुधवार की रात में पूजा कर मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे. गुरुवार सुबह जब मैं मंदिर में पहुंचा और गर्भ गृह में पूजा करने गए तो अष्टधातु की बनी राम लक्ष्मण सीता एवं अन्य मूर्तियां नहीं थी. मंदिर के गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था. अष्टधातु की मूर्ति लगभग 100 साल से ज्यादा पुरानी है.''- जितेंद्र झा, राम जानकी मंदिर के पुजारीलोगों की भीड़ जुट गई : इसके बाद पुजारी ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. मंदिर के पुजारी से मिली जानकारी के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इसकी सूचना दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई. दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.मंदिर परिसर में जुटे लोग ''गद्दों बाजितपुर स्थित राम जानकी मंदिर से मूर्ति चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- विवेक कुमार शर्मा, दलसिंहसराय एसडीपीओपहले भी हो चुकी है चोरी : गौरतलब है कि, इसके पहले भी जिले के सरायरंजन स्थित राम जानकी मठ से भी करोड़ों की कीमती भगवान की मूर्ति चोरी हुयी थी. वैसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसमें संलिप्त गिरोह को खोज निकाला था. वहीं सभी चोरी की मूर्ति को भी बरामद किया था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live