बिहार का मोकामा फायरिंग की वारदात के बाद से सहमा हुआ है. बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच फायरिंग के घटना के बाद तीन केस दर्ज किए गए. सोनू-मोनू गैंग पर भी फायरिंग का इल्जाम लगा था. जिसको लेकर सोनू ने पचमहला थाने में सरेंडर किया है. सोनू के पिता ने दावा किया है कि कोर्ट का सम्मान करते सोनू ने आत्मसमर्पण किया है.मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को हुई फायरिंग की वारदात के बाद गुरुवार को सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर गोलीबारी की गई. मुकेश वही शख्स है, जिसको लेकर अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी.अनंत सिंह ने सोनू-मोनू गैंग पर मुकेश के साथ मारपीट करने और उसके घर पर ताला लगाने का इल्जाम लगाया था. अनंत सिंह मुकेश के मामले को लेकर ही सोनू-मोनू के घर आए थे. इस क्रम में दोनों के गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी.
घटना को लेकर सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर केस दर्ज करवाया था.
वहीं मुकेश नाम के शख्स ने सोनू-मोनू के विरुद्ध शिकायत दी थी. इसके अलावा पुलिस ने गैंगवार को लेकर अनंत सिंह और उनके समर्थकों और सोनू-मोनू पर केस दर्ज किया था.
मोकामा गैंगवार की वारदात को लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बोला कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह चौपट हो गया है. प्रदेश में अपराधी राज कायम है. बिहार में किस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, वो दिख रहा है. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है.
वहीं सरकार पर प्रश्न खड़े होने पर जदयू नेता अभिषेक झा ने बोला कि आरोपियों पर कठोरत्म कार्रवाई की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है.