सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के क्रम में हुए विवाद में बिहार के जहानाबाद में हुई गोलीबारी में एक किशोर जख्मी हो गया. घटना बीते बुधवार (05 फरवरी) की शाम की है. जख्मी किशोर का नाम मनीष कुमार (15-16 साल) है. वो शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव का रहने वाला है. जख्मी किशोर को उपचार के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.जानकारी के अनुकूल, शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव के लड़के बुधवार की देर शाम मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे. इसी बीच शंकर बिगहा, तुला बिगहा और बंधु बिगहा के लड़कों के बीच विवाद हो गया. जख्मी मनीष कुमार ने बताया, "हमलोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. इसी बीच आपसी विवाद को लेकर जुलूस में सम्मिलित शंकर बिगहा और तुला बिगहा के लड़कों ने गोली चला दी. एक गोली मेरे पीठ में लग गई."उधर फायरिंग के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया.
लोगों ने जख्मी मनीष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस पूरे मामले में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि समोसा खाने को लेकर हुए विवाद के वजह से यह घटना हुई है. फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. फायरिंग में सम्मिलित लड़के फरार हैं.फायरिंग के मामले में भले किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है लेकिन एक आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि नशे की हालात में होने के चलते यह गिरफ्तारी की गई है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. घटना में सम्मिलित लड़के भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.