पटना में आयोजित आरजेडी की अति पिछड़ा रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार भाषण देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और मौजूदा सरकार ने सिर्फ वादे किए, हक नहीं दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर 2025 के विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग हमें समर्थन देता है, तो हम अति पिछड़ा समाज से ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़ों को नजरअंदाज कर अति पिछड़ों की अनदेखी की है।
तेजस्वी की यह घोषणा आगामी चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को साधने की बड़ी रणनीति मानी जा रही है। रैली में भारी भीड़ उमड़ी और आरजेडी ने इसे अपनी मजबूती का संकेत बताया।