नीतीश कुमार 24 मई (शनिवार) को आयोजित होने वाली नीति आयोग की बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के विकास और केंद्र-राज्य समन्वय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
25 मई को एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
इसके बाद 25 मई को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी नीतीश कुमार भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में 2025 बिहार विधानसभा चुनाव और केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी मंथन होगा।
नीतीश कुमार के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब एनडीए के भीतर तालमेल और संगठनात्मक रणनीति पर काम हो रहा है।