रोहतास/विक्रमगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है और इस दौरान उनका कार्यक्रम विक्रमगंज में आयोजित किया गया है। यहां मेगा जनसभा में हिस्सा लेने के साथ-साथ पीएम मोदी बिहार को 48,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जिन परियोजनाओं की घोषणा या शिलान्यास होगा, उनमें सड़क, रेल, ऊर्जा, सिंचाई और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। यह बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है। भाजपा इसे विकास यात्रा बता रही है, जबकि विपक्ष इसे लोकसभा चुनाव से पहले का प्रचार अभियान मान रहा है।