बिहार पुलिस में बेटियों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड की राटन पंचायत की चार बेटियों ने बिहार पुलिस में भर्ती होकर पूरे जिले का गौरव बढ़ा दिया है। इन बेटियों की सफलता से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।
इस उपलब्धि पर आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राम, पंकज पासवान, सरोजिनी भारती, नागेश्वर महतो, महेंद्र साह, पप्पू पोद्दार, भावेश पासवान, लालू महतो, साहब पासवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने इन बेटियों को सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गांव की इन बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि संकल्प और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।