पटना: शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अश्वनी नामक युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे अश्वनी अपने भाई के साथ पास की पान दुकान पर खड़ा था, तभी बाइक सवार युवक आया और जन्मदिन की पार्टी में ले जाने की बात कहकर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गया।
परिजनों के अनुसार, रात भर अश्वनी की कोई खबर नहीं मिली। अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। हत्या की इस वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। संदिग्ध युवक की पहचान और उसकी मंशा को लेकर छानबीन की जा रही है।
परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए साजिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच तेज कर दी है।