पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उत्साह जताते हुए इसे "खुशी देने वाली बात" बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव की पटकथा लिखेंगे और इस पटकथा का शीर्षक होगा – "बिहार का विकास"।
केसी त्यागी ने कहा:
> "आज बिहार में चमचमाती सड़कें हैं, बेमिसाल इंफ्रास्ट्रक्चर है। यह सब मोदी-नीतीश की मजबूत साझेदारी का नतीजा है।"
त्यागी का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार की राजनीति में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे और तालमेल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। उनका यह बयान एनडीए में एकजुटता और चुनावी रणनीति की ओर भी इशारा करता है।