मधेपुरा: जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। वज्रपात (ठनका) की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान उपेंद्र यादव के पुत्र सुभाष यादव (42) और बैद्यनाथ यादव के पुत्र संजय यादव (34) के रूप में हुई है। दोनों किसान खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए।
परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष से मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।