पटना।
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करते हुए कहा:
> "तेजस्वी यादव आज युवाओं को कलम बांट रहे हैं, अच्छा होता कि पहले खुद उसी कलम से दसवीं पास कर लेते।"
प्रशांत किशोर ने यह बयान बिहार में युवाओं की शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर दिए गए एक भाषण के दौरान दिया।
"बिहार का राजा बनना चाहते हैं, लेकिन 9वीं भी पास नहीं"
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की वजह से आज बिहार में मेहनत करने वाले सामान्य परिवारों के बच्चे भी बेरोजगारी और निराशा से जूझ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा:
> "जो लड़का 9वीं फेल है, वह आज बिहार का राजा बनना चाहता है। वहीं जो गरीब घरों के बच्चे 10-12 साल पढ़ाई करते हैं, वे या तो बेरोजगार हैं या मज़दूरी कर रहे हैं। यह अन्याय है।"
राजनीति में योग्यता बनाम विरासत
पीके ने बिहार की राजनीति में वंशवाद और योग्यता के संघर्ष को सामने लाते हुए कहा कि यदि युवाओं को बेहतर नेतृत्व चाहिए, तो पढ़े-लिखे, जमीनी अनुभव वाले और संघर्षशील लोगों को मौका देना होगा। उन्होंने संकेत दिया कि जन सुराज का उद्देश्य इसी बदलाव को लाना है।