केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को "नालायक" और "देशद्रोही" कह दिया। गिरिराज ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारतीय सेना के शौर्य का विरोध करते हैं और बार-बार ऐसे बयान देते हैं जो देश की सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी को सेना की बहादुरी में भी राजनीति दिखती है। वे उस भारत माता के सपूतों पर सवाल उठाते हैं जो देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। ऐसे नेता को जनता बार-बार नकार चुकी है, फिर भी ये भ्रम पालते हैं कि बिहार की जनता उन्हें स्वीकार करेगी।"
गिरिराज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी बिहार के नालंदा और गया जिले के दौरे पर हैं और वहां उन्होंने संविधान बचाओ सम्मेलन में भी भाग लिया है।
इस सियासी बयानबाजी से साफ है कि बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव के बाद भी गर्मी बरकरार है।