पटना।
बिहार की राजनीति में अब "भूंजा पार्टी" शब्द चर्चा में है। दामाद और बहनोई को लेकर चल रही बहस के बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 'भूंजा पार्टी' कहकर हमला तेज कर दिया है। इसके बाद राजद ने भी इस बयान को आगे बढ़ाते हुए ‘भूंजा पार्टी’ में शामिल नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है।
तेजस्वी यादव का कटाक्ष
तेजस्वी यादव ने कहा—
> "नीतीश कुमार की पार्टी अब भूंजा पार्टी बन चुकी है, जहां चाटुकारों और चापलूसों की भीड़ है। जो भी आवाज उठाता है, उसे दरकिनार कर दिया जाता है।"
जयंत जिज्ञासु ने गिनाए 'भूंजा पार्टी' के नाम
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने इस बयान को और स्पष्ट करते हुए कहा कि—
> “जिन्होंने अपनी अंतरात्मा गिरवी रख दी है, वही भूंजा पार्टी में हैं। इसमें वे लोग हैं जो सत्ता के लिए सिद्धांतों को ताक पर रख चुके हैं।”
हालांकि उन्होंने सीधे नाम नहीं लिए, लेकिन राजनीतिक जानकारों के मुताबिक उनका इशारा जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं की ओर था जिन्होंने हाल के समय में आरजेडी और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है।
जदयू का पलटवार
जदयू की ओर से नेता विजय चौधरी और ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के इस बयान को "निम्न स्तर की राजनीति" करार दिया और कहा कि—
> “तेजस्वी खुद परिवारवाद और तानाशाही के प्रतीक हैं। भूंजा पार्टी कहकर वे लोकतंत्र का मज़ाक उड़ा रहे हैं।”
दामाद-बहनोई विवाद से जुड़ रही बहस
तेजस्वी यादव ने इससे पहले नीतीश सरकार पर अपने दामादों और बहनोई को बोर्डों में जगह देने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।