पटना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में एक समर्थक उन्हें डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भेंट कर रहा है, लेकिन जिस तरीके से यह तस्वीर लालू यादव के पास रखी जाती है, उस पर अब विरोध के सुर तेज हो गए हैं।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव अपने आवास पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान उनका एक समर्थक आंबेडकर की फ्रेम की हुई तस्वीर उपहार स्वरूप लाता है और उसे लालू यादव के पैरों के पास जमीन पर रख देता है। इसके बाद फोटो खींची जाती है, लेकिन लालू उस तस्वीर को हाथ नहीं लगाते, और वह जमीन पर ही रखी रहती है।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कई दलित संगठनों और आम यूजर्स ने इसे आंबेडकर का अपमान बताया है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं:
एक यूजर ने लिखा, "लालू यादव को आंबेडकर से कितना सम्मान है, ये इस वीडियो से साफ हो जाता है।"
दूसरे ने कहा, "राजनीति में दलितों के नाम पर वोट, लेकिन सम्मान कहां है?"
राजनीतिक विरोध भी शुरू
भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को राजनीतिक हमला करने के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "जो खुद को सामाजिक न्याय का मसीहा कहते हैं, उनके लिए आंबेडकर की तस्वीर पैर के पास रखी जाने लायक है?"
आरजेडी की सफाई का इंतजार
वीडियो को लेकर अब तक राजद की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि पार्टी पर दबाव बढ़ रहा है कि वह इस मामले में सफाई दे और आंबेडकर के सम्मान को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे।