पटना।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
"हमारे दुश्मन हर जगह सक्रिय हैं"
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,
> "हम यह कहना चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमें अपनी जान पर खतरा है। हमारे दुश्मन चारों ओर सक्रिय हैं।"
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मिलकर उनके निजी जीवन को बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि
> "जो लोग चार-पांच मिलकर हमारे निजी जीवन को तबाह करने पर तुले हैं, उन्हें हम बख्शेंगे नहीं।"
राजनीति या निजी विवाद?
हालांकि तेज प्रताप ने स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। क्या यह बयान पार्टी या पारिवारिक विवाद से जुड़ा है? या फिर किसी बाहरी साजिश की ओर इशारा है — इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है।
प्रशासन की चुप्पी
इस बयान के बाद अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।