पटना।
बिहार की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है। जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि—
> "यह भारतीय लोकतंत्र का नौवां आश्चर्य है कि एक रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बार-बार वही व्यक्ति बनता है जिसे अदालत सजा दे चुकी है और जिसके पास अब चुनाव लड़ने की भी पात्रता नहीं बची है।"
नीरज कुमार ने कहा कि सजा प्राप्त व्यक्ति के हाथों में पार्टी की कमान होना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने पूछा कि क्या राजद में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसकी छवि साफ-सुथरी हो और जो नेतृत्व के योग्य हो?
उन्होंने ये भी कहा कि जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है, और आने वाले चुनावों में जवाब देगी।