पटना: जदयू विधान पार्षद सुनील सिंह के बयान पर प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सुनील सिंह ने दावा किया था कि प्रशांत किशोर कभी जदयू में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा,
"क्या उनकी इतनी औकात थी कि वो सीएम हाउस में जा पाते? ऐसे लोग बेबुनियाद बातें फैलाकर खुद को बड़ा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।"
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि वे कभी किसी पद के लिए राजनीति में नहीं आए। उन्होंने जदयू में काम तो जरूर किया, लेकिन किसी पद की मांग नहीं की।
"मैं जनता से जुड़कर बिहार में बदलाव लाना चाहता हूं, न कि किसी की कृपा से पद पाना।"
इस बयान के साथ ही बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी और तल्खी बढ़ गई है। जदयू और जन सुराज के बीच जुबानी जंग अब व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में बदलती दिख रही है।