बिक्रमगंज (रोहतास)। पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिक्रमगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और उनके कार्यालय के लेखा सहायक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब दोनों एक शिक्षक से 14,600 रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, शिक्षक ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी कि बिना घूस दिए उसका कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और पहले से तय योजना के तहत दोनों को रिश्वत लेते ही दबोच लिया।
कार्यालय में मची अफरा-तफरी
गिरफ्तारी के वक्त शिक्षा विभाग कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। निगरानी टीम ने पूरे कार्यालय की तलाशी ली और कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को पटना ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा
राज्य सरकार ने हाल के वर्षों में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। निगरानी विभाग की यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।