बिहार में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो खुद को रेलवे का एडीआरएम (ADRM) आलोक कुमार झा बताकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर रौब झाड़ रहा था।
सूत्रों के अनुसार, जब उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो वह बौखला गया और 'नॉनसेंस' कहते हुए चिल्लाने लगा। इससे सुरक्षा बलों को उस पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने असली नाम और पहचान का खुलासा किया।
गिरफ्तार युवक ने माना कि वह रेलवे अधिकारी नहीं है और लोगों को धोखा देने के इरादे से खुद को ADRM बता रहा था। अब उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रेल प्रशासन ने कहा है कि ऐसे फर्जी अधिकारियों से सतर्क रहने की जरूरत है और यदि किसी पर शक हो तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या स्थानीय प्रशासन को सूचना दें।