पटना। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अगर आप सवा सौ यूनिट (125 यूनिट) से अधिक बिजली की खपत करते हैं, तब भी आपको पुरानी अनुदानित दरों पर ही बिजली मिलेगी। यानी पहले की तरह ही सरकार आपकी बिजली दरों में सब्सिडी देती रहेगी।
क्या है नई दर?
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) ने बिजली की दर 7.42 रुपये प्रति यूनिट तय की है। हालांकि, इसमें से बिजली कंपनी 4.97 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान देगी। इसका मतलब ये है कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को केवल 2.45 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली मिलेगी।
किसे कितना लाभ?
0 से 125 यूनिट तक की खपत पर पहले से ही बिजली फ्री दी जा रही है (कुछ शर्तों के साथ)।
125 यूनिट से ज्यादा खपत पर भी अनुदान जारी रहेगा, जिससे बिजली की दरें सामान्य उपभोक्ताओं की पहुंच में बनी रहेंगी।
सरकार की मंशा
बिहार सरकार का कहना है कि गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं पर बिजली दरों का बोझ न पड़े, इसके लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। बिजली सब्सिडी जारी रहेगी, चाहे खपत अधिक ही क्यों न हो।