बिहार की राजनीति में नकली दवा प्रकरण अब नया मोड़ ले चुका है। बीजेपी की लीगल सेल ने इस मामले को लेकर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सहित कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि इन नेताओं ने बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा को लेकर नकली दवा मामले में भ्रामक और मानहानिकारक बयान दिए हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। बीजेपी की लीगल टीम ने सभी नेताओं से माफी मांगने और सार्वजनिक रूप से बयान वापस लेने की मांग की है। ऐसा न करने की स्थिति में मानहानि का केस दायर करने की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि जीवेश मिश्रा का नाम नकली दवा मामले में आने के बाद विपक्षी दलों ने उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।