पटना। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने इस्तीफे की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को निराधार बताया और कहा कि उनका इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
डॉ. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और न ही ऐसा कोई विचार किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के आधिकारिक मीडिया ग्रुप में खुद इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सफाई दी है।
क्या कहा सिद्धार्थ ने?
> "कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मेरे इस्तीफे की खबरें चलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। कृपया इस पर विश्वास न करें।"
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मीडिया के कुछ वर्गों में यह चर्चा थी कि शिक्षा विभाग में लगातार चुनौतियों और तनाव के कारण एसीएस डॉ. सिद्धार्थ ने इस्तीफा दे दिया है।