महागठबंधन द्वारा वोटर लिस्ट रिवीजन पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज (9 जुलाई) बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इसका सीधा असर राजधानी पटना में देखने को मिल रहा है।
🔻 किन रास्तों पर परेशानी?
डाकबंगला चौराहा – पूरी तरह जाम
गांधी मैदान, अशोक राजपथ और फ्रेजर रोड – वाहनों की लंबी कतारें
राजेंद्र नगर टर्मिनल – बेली रोड – ट्रैफिक स्लो
पीरबहोर, सचिवालय और इनकम टैक्स गोलंबर – पुलिस की बैरिकेडिंग, प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी
हड़ताली मोड़ से कारगिल चौक – जाने की अनुमति नहीं
🚨 पुलिस की तैयारी
पटना पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में RAF, महिला पुलिस और ट्रैफिक जवानों को तैनात किया है। शहर में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
🚗 आमजन से अपील
अगर ज़रूरी ना हो तो आज इन रूट्स से परहेज़ करें। स्कूल, दफ्तर और बाजारों में भी असर दिख रहा है।
📢 बिहार बंद से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए –
✍️ मिथिला हिन्दी न्यूज