बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा दिए गए विवादित बयानों के बाद अब पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सवाल खड़ा कर दिया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर एक कार्टून साझा किया है, जिसमें बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भी है। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आरजेडी अब भाई वीरेंद्र पर कोई कार्रवाई करेगी?
तेज प्रताप के इस पोस्ट को राजद के अंदरखाने के असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले भी वे पार्टी के कई निर्णयों पर खुलकर असहमति जाहिर कर चुके हैं। अब उनका भाई वीरेंद्र पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाना, राजद के भीतर नई बहस को जन्म दे सकता है।
गौरतलब है कि भाई वीरेंद्र ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि तेजस्वी यादव का टिकट कट सकता है, जिससे पार्टी में हलचल मच गई थी। इसके जवाब में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी उन्हें "ओछी चाल" चलने वाला बताया और आरोप लगाया कि वे तेजस्वी यादव से टिकट बचाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि राजद इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाता है।