प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मगध क्षेत्र के गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब परिवारों की सुविधा और सम्मान से जीने की गारंटी दे रही है। इसी कड़ी में आज 16,000 से अधिक परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया गया है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश का कोई भी गरीब परिवार बेघर न रहे और हर किसी को पक्का मकान मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार लाखों परिवारों को घर मुहैया कराया जा रहा है।
👉 बिहार और देशभर की राजनीतिक व विकास से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।