कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ‘वोट चोरी’ वाले आरोप को दोहराते हुए एक नया सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि आखिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यह कैसे मालूम है कि भाजपा की सरकार 40-50 साल तक चलेगी।
राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ "वोटर अधिकार यात्रा" कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर विपक्षी वोटरों को योजनाबद्ध तरीके से बाहर किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की शक्ति सबसे बड़ी है, लेकिन भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए वोट की चोरी कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने वोट के अधिकार को बचाने के लिए सजग रहें और इस लड़ाई में उनका साथ दें।
👉 बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।