बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। पटना सिटी के दनियावां थाना क्षेत्र में ऑटो और हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल नालंदा जिले के रहने वाले हैं।
👉 बिहार से जुड़े ताज़ा अपडेट और बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।