लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने कहा है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ने भाजपा को अपनी चाहत यानी सीटों की संख्या और संभावित उम्मीदवारों की सूची सौंप दी है।
अरुण भारती ने बताया कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच इस पर जल्द ही बातचीत होगी और आपसी सहमति बनने के बाद सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही बिहार की राजनीति में सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा बन चुका है। लोजपा-रामविलास इस बार अधिक सीटों पर दावा कर रही है और पार्टी का कहना है कि वे एनडीए में मजबूती से अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे।
👉 बिहार चुनाव और एनडीए गठबंधन की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।