बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अपनी जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक वैशाली के ई. सुनील से दूसरी बार करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई।
इसी केस में मनेर के मोनू कुमार भी ईओयू कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। उन पर आरोप है कि उनके नाम पर रांची में होटल बुक कराया गया था, जहां प्रभावित विधायक को ठहराया गया था।
ईओयू अधिकारियों ने दोनों से इस मामले में गहन पूछताछ की और घटनाक्रम से जुड़े कई सवाल पूछे। माना जा रहा है कि इस केस से जुड़े और लोगों को भी आगे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
👉 बिहार के हाईप्रोफाइल केस और जांच से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।