बिहार की राजनीति में इन दिनों ड्राफ्ट वोटर लिस्ट बड़ा मुद्दा बन चुकी है। विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के अघोषित दावेदार माने जा रहे तेजस्वी यादव की अपील के तीसरे दिन ही राजद (आरजेडी) ने मतदाता सूची को लेकर सक्रियता दिखा दी है।
आरजेडी ने अब तक तीन दावा और आपत्ति दाखिल करते हुए मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया में अपना खाता खोल लिया है। पार्टी का कहना है कि वे हर स्तर पर गड़बड़ी को सामने लाएंगे और प्रभावित वोटरों को न्याय दिलाएंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले शुक्रवार को राजनीतिक दलों को फटकार लगाते हुए पूछा था कि आखिर उनके बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) प्रभावित वोटरों की मदद क्यों नहीं कर रहे हैं।
वहीं, आरजेडी के सहयोगी दल सीपीआई-एमएल अब तक कुल 79 मामले दाखिल कर चुका है, जिनमें से सिर्फ बुधवार को ही 26 आपत्तियां दर्ज कराई गईं।
👉 बिहार की चुनावी राजनीति और वोटर लिस्ट से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।