गया जिले के इमामगंज थाने के फतेहपुर इलाके के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस व सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान लगुरदाह धाम पहाड़ी की झाड़ियों और पत्थरों के नीचे छिपाकर रखे गए नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए।
सुरक्षा बलों ने यहां से एक एके-47 राइफल और 175 गोलियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली इस इलाके को छिपने और हथियार जमा करने के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इलाके में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
👉 नक्सल विरोधी अभियान और बिहार की सुरक्षा से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।