दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजेश ठाकुर के रूप में हुई है, जो सोनपुर मधुपुर प्राइमरी स्कूल में प्रभारी हेडमास्टर के पद पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, राजेश ठाकुर का हाल ही में मधुबनी जिले में तबादला हुआ था, लेकिन वे अब तक रिलीव नहीं हो पाए थे। इसी बीच बुधवार की रात उनकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
👉 बिहार की क्राइम और शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।