बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस-राजद के साझा मंच से गाली देने के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को "अत्यंत अशोभनीय" करार दिया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति जताना सभी का अधिकार है, लेकिन इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किसी भी हाल में उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने विपक्षी नेताओं से संयमित और गरिमामय भाषा का प्रयोग करने की अपील की।
उधर, एनडीए के नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और राजद को घेरना शुरू कर दिया है, जबकि विपक्षी दल इसे भाजपा की साजिश बताकर अपना बचाव कर रहे हैं।
👉 बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।