कैमूर। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस मध्य प्रदेश के खरगौन जिले से तीर्थयात्रियों को लेकर गयाजी पिंडदान के लिए जा रही थी। तभी दुर्गावती इलाके में सामने से आ रहे डंपर ने बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। मृतक की पहचान की जा रही है।
👉 बिहार से जुड़ी ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।