पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रेजुएशन कर चुके बेरोजगार युवक-युवतियों को अब सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।
नीतीश कुमार के मुताबिक, बेरोजगार स्नातकों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 1,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह भत्ता अधिकतम दो वर्षों तक दिया जाएगा।
सरकार का मानना है कि इस कदम से युवाओं को नौकरी की तलाश के दौरान आर्थिक सहयोग मिलेगा और वे अपने कौशल विकास तथा अन्य तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
बिहार सरकार की योजनाओं और युवाओं से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।