पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को होने वाले बिहार दौरे के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस महीने दो बार बिहार आएंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह 18 और 27 सितंबर को पटना में रहेंगे। इन दोनों मौकों पर वे भाजपा नेताओं के साथ अहम बैठकें करेंगे।
बैठकों में उम्मीदवारों के चयन,
चुनावी रणनीति,
और सीटवार समीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
इधर, पीएम मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट, पटना मेट्रो, दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पीएम मोदी और अमित शाह के लगातार दौरे से साफ है कि बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है।
👉 बिहार चुनाव और राजनीति से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।