बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में एनडीए का पांचवें चरण का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन 18 सितंबर से शुरू होगा।
यह सम्मेलन 19, 20, 21 और 23 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।
पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने इसकी जानकारी दी। नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।