गया। विष्णु नगरी गया जी में पितृपक्ष महासंगम-2025 का शुभारंभ शनिवार की शाम हो गया। पितरों के मोक्ष की कामना लिये देश और विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।
17 दिन चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन पिंडदानी श्रद्धालुओं ने पटना जिले के पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों की आत्मा की शांति की कामना की। जो यात्री पुनपुन नहीं जा सके, उन्होंने गया जी के गोदावरी तालाब में पारंपरिक कर्मकांड किए।
रविवार को तीर्थयात्री फल्गु नदी में स्नान और तर्पण करने के बाद देवघाट पर पिंडदान करेंगे। इसके उपरांत वे गजाधर विष्णु मंदिर और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित पवित्र विष्णुचरण का दर्शन-पूजन करेंगे।
गया जी में हर साल होने वाला यह पितृपक्ष मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचकर अपने पितरों की आत्मा की मुक्ति की कामना करते हैं।
👉 धर्म और आस्था से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।