पटना। नवरात्र से ठीक पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने निर्माण मजदूरों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि निर्माण मजदूरों को कपड़ा खरीदने के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर साझा की। उन्होंने लिखा कि आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिन है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश और नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से लगातार कार्य कर रहे हैं।
सरकार का यह निर्णय नवरात्र से पहले लाखों निर्माण मजदूरों और उनके परिवारों को सीधी राहत पहुंचाएगा। इससे मजदूर अपने परिवार के साथ त्योहार को और बेहतर ढंग से मना सकेंगे।
बिहार की राजनीति और सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।