बिहार टॉपर घोटाला के आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के AIMIM में शामिल होने पर सियासत तेज हो गई है। पार्टी के इस फैसले को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
इसी बीच AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सफाई देते हुए कहा—
> "किसी को सदस्य बनाने से पहले न तो चरित्र प्रमाण पत्र लिया जाता है और न ही मुकदमों की तहकीकात कराई जाती है।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी में शामिल होने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति निर्दोष साबित हो गया है। कानून अपना काम करेगा और अदालत जो भी फैसला देगी, AIMIM उसका सम्मान करेगी।
बच्चा राय के AIMIM से जुड़ने और खुद को महुआ विधानसभा सीट से कैंडिडेट बताने के बाद से विपक्षी दल लगातार ओवैसी की पार्टी को घेर रहे हैं। यह विवाद चुनावी माहौल में AIMIM के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
👉 बिहार चुनाव और सियासी हलचल की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।