मुजफ्फरपुर। बिहार के चर्चित बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) एक बार फिर विवादों में है। यहां वर्ष 2019 से पहले पास आउट हुए विद्यार्थियों से डिग्री के लिए दोबारा फीस वसूली जा रही है।
छात्रों का आरोप है कि पहले उनसे 100 रुपये का चालान कटवाया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें डिग्री नहीं मिली। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनसे 400 रुपये का नया चालान जमा कराने को कहा है। यानी फीस लगभग पांच गुना बढ़ा दी गई है।
इस मनमानी से छात्रों में आक्रोश है। वे यूनिवर्सिटी कैंपस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें डिग्री नहीं मिल रही। वहीं प्रशासन की ओर से इसपर अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।
👉 शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबरों और अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।