पटना/वैशाली। राजद से निष्कासन के बाद कुछ दिनों तक शांत रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। वे बिहार के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर जनता की समस्याओं पर बातचीत कर रहे हैं।
इसी क्रम में तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान एक महिला से बातचीत करते हुए उन्होंने पूछा—“आपका विधायक नहीं आया है?”
तेज प्रताप जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुलकर हमलावर हैं, वहीं अपने भाई तेजस्वी पर भी लगातार चुटकी लेते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने तेजस्वी के डांस वीडियो पर भी टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरी थीं।
👉 बिहार की राजनीति और नेताओं की गतिविधियों की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।