सीवान। चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। न्यायालय में साक्ष्य पेश करते हुए विशेष लोक अभियोजक राकेश दुबे ने बताया कि हत्या की सुपारी जमीन के सौदे में दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, हत्या की मुख्य साजिश जमीन के एवज में रची गई थी। इसके बाद सीवान के मौलेश्वरी चौक के रोहित कुमार सोनी, शुक्ला टोली के विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता समेत अन्य आरोपितों ने राजदेव रंजन की रेकी शुरू कर दी थी और फिर वारदात को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को सीवान रेलवे स्टेशन के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला आज भी बिहार की राजनीति और अपराध जगत के बीच गहरे संबंधों की कड़ी के रूप में देखा जाता है।
👉 बिहार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।